For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लखपति दीदियों ने सीखे बिजनेस टिप्स

09:52 AM Oct 18, 2024 IST
लखपति दीदियों ने सीखे बिजनेस टिप्स
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को चल रहे सरस मेले के लर्निंग पैवेलियन में आयोजित सत्र में भाग लेतीं लखपति दीदियां।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र) :

Advertisement

गुरुग्राम के लेज़र वैली पार्क में आयोजित ‘सरस आजीविका मेला 2024’ के लर्निंग पेवेलियन में एक सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का आयोजन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, शाखा दिल्ली द्वारा किया गया। इस सत्र का विषय ‘खरीदारों के साथ बिक्री संचार की रणनीति’ रहा। इस सत्र में साठ स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियों ने भाग लिया। इस सत्र का नेतृत्व भारतीय जनसंचार संस्थान के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. हेमंत जोशी ने किया, साथ ही संस्थान की डॉ. रुचिरा भट्टाचार्य और ग्रामीण विकास मंत्रालय के जॉइंट सेक्येटरी चिरंजी लाल कटारिया भी सत्र के दौरान मौजूद रहे। इस सत्र का उद्देश्य खरीदारों के साथ अपनी बिक्री बातचीत को बढ़ाने के लिए स्वयं सहायता ग्रुप दीदियों को प्रभावी संचार रणनीतियों के साथ सशक्त बनाना था। इसमें बिक्री प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें ग्राहक के मनोविज्ञान को समझने और बिक्री संचार में विश्वास पैदा करने के महत्व पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाने, मेलों जैसी पारंपरिक बिक्री विधियों से आगे बढ़ने और भविष्य के खरीदार कनेक्शन के लिए संपर्क बिंदु प्रदान करके ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement