मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लखनौर नाले की सफाई नहीं, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने डीसी को लिखा पत्र

08:30 AM Jun 20, 2025 IST
मोहाली में बृहस्पतिवार को लखनौर नाले की हालत दिखाते डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी।-निस

मोहाली, 19 जून (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने डिप्टी कमिश्नर, एसएएस नगर को एक पत्र लिखकर लखनौर नाले की तुरंत सफाई करवाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि यह बरसाती नाला डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के एकदम पास स्थित है, जहां से अधिकारी प्रतिदिन गुजरते हैं।
डिप्टी मेयर ने कहा कि लखनौर नाले की समय पर सफाई न होने के कारण मोहाली के कई इलाकों जैसे कि फेज़ 7, फेज़ 3बी2, फेज़ 4, फेज़ 5, सेक्टर 70, 71, मटौर और इंडस्ट्रियल एरिया में बरसात के दौरान वर्षा जल की मार का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि इस नाले में मिट्टी, गाद, झाड़ियां और कूड़ा-कर्कट की अधिक मात्रा एकत्र हो चुके हैं, जिससे पानी की निकासी बहुत कम हो गई है। कुलजीत सिंह बेदी ने यह भी कहा कि बरसाती नाले के कई हिस्सों में अवैध कब्जे और गंदगी भी पानी के प्रवाह में रुकावट का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल ड्रेनेज विभाग के माध्यम से नाले की पूरी सफाई नहीं की गई तो यह ओवरफ्लो होकर नजदीकी इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
डिप्टी मेयर ने अपने पत्र के माध्यम से आगामी बारिश सीजन को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर से अपील की है कि प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई कर लोगों की जान-माल की सुरक्षा हेतु लखनौर नाले की सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मोहाली वासियों की भलाई और सुरक्षा के लिए यह कदम बेहद ज़रूरी है और उन्हें पूरा भरोसा है कि डिप्टी कमिश्नर मोहाली इस संबंध में संबंधित विभाग से तुरंत कार्रवाई करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement