पंजाब में लखबीर उर्फ लंडा, रिन्दा के साथियों पर छापेमारी
मोहाली/चंडीगढ़, 25 जून (निस)
पंजाब पुलिस ने आज गैंगस्टरों से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ लंडा और हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर यह अभियान राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय (प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक) चला जिसमें करीब 2000 पुलिस कर्मियों की 364 टीमों ने हिस्सा लिया।
स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड आर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा कि सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ को इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए मज़बूत पुलिस टीमें तैनात करने के निर्देश दिए गए थे। उद्देश्य था भारत और विदेश में बैठे आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशा तस्करों के गठजोड़ को तोड़ना। आज के अभियान की योजना लखबीर लंडा और हरविन्दर रिन्दा के माड्यूल का हाल ही में पर्दाफाश करके गिरफ्तार किये कई व्यक्तियों से पूछताछ के उपरांत बनाई गई थी।
रिन्दा के 2 साथी गिरफ्तार, 2 पिस्तौलें बरामद
इस कार्यवाही के दौरान तरनतारन पुलिस ने डीएसपी भिक्खीविंड के नेतृत्व में हरविन्दर रिन्दा के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अरशदीप सिंह और उसके भाई वतनदीप सिंह (दोनों निवासी गांव कुल्ला) के तौर पर हुई है। इनसे .30 बोर का स्टार पिस्तौल और .45 बोर के पिस्तौल समेत अलग-अलग बोर के 285 कारतूस बरामद किये गए हैं। इसके अलावा 100 ग्राम अफ़ीम और 250 किलो लाहन बरामद हुआ है। एसएसपी तरनतारन गुरमीत सिंह चौहान ने कहा दोनों से पूछताछ की जा रही है।