लक्खा सिडाना और साथी हिरासत में, एसडीएम अदालत में मिली जमानत
बरनाला, 29 जून (निस)
शनिवार देर रात पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिडाना ने हंडियाया पुलिस पर उनका एक्सिडेंट करने तथा धक्काशाही करने के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि वह अपनी कार में जा रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी आई जिसमें दो पुलिस मुलाजिम थे। उन्होंने उनकी कार को टक्कर मार दी।
उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस मुलाजिमों ने शराब पी हुई थी। इसके बाद वह उनको हंडियाया पुलिस चौकी ले गए। वहीं डीएसपी सतबीर सिंह ने कहा कि पुलिस पर शराब पीने के आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि लक्खा सिधाना ने चौकी में हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने लक्खा तथा उनके साथी आकाशदीप को धारा 107/151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यह सारा मामला शनिवार रात का है। लक्खा सिडाना अपने साथी आकाशदीप और दो गनमैनों के साथ कार में पटियाला से अपने घर रामपुर जा रहे थे जब यह विवाद हुआ। इस दौरान लक्खा की ड्यूटी अफसर बलविंदर सिंह से भी बहसबाजी हुई। पुलिस ने लक्खा और उनके साथी आकाशदीप सिंह को हिरासत में लेकर एसडीएम की अदालत में पेश किया जहां से उनको जमानत मिल गई।