लाडवा को मॉडल विधानसभा के रूप में करेंगे विकसित : सीएम
लाडवा, 26 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा हलके को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार योजना बना रही है और इस योजना के अनुसार धीरे-धीर लाडवा को विकसित करने का काम किया जाएगा। इस हलके के हर गांव और वार्डों का लोगों के सुझावों के अनुसार विकास किया जाएगा और नागरिकों की सभी सामूहिक मांगों को सबसे पहले पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मंगलवार को गांव मथाना के सामुदायिक केंद्र व लाडवा में लाल सड़क पर आयोजित धन्यवाद कार्यक्रमों में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का गांव मथाना पहुंचने पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रवि मथाना की तरफ से स्वागत किया गया। लाडवा में नगरपालिका की अध्यक्ष साक्षी खुराना व नागरिकों की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री सैनी ने गांव मथाना के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही लाडवा व मथाना की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सैनी को ग्राम पंचायतों और शहरवासियों की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, पशुधन डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, गणेशदत्त, भाजपा नेता जय भगवान शर्मा, सैनी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह गजलाना, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, प्रदेशसचिव राहुल राणा, सैनीसमाज के प्रधान गुरनाम सैनी, भाजपा नेता रवि बतान सहित कई गणमान्य मौजूद थे।