मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राजनीतिक कमजोरी के चलते हलका लाडवा पिछड़ा : विक्रमजीत चीमा

08:54 AM Sep 04, 2024 IST
बाबैन में ब्लॉक समिति, पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा लोगों को संबोधित करते हुए। -निस

बाबैन, 3 सितंबर (निस)
ब्लॉक समिति, पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि राजनीतिक कमजोरी के चलते हलका लाडवा प्रत्येक क्षेत्र में पिछड़ कर रह गया है। उन्होंने कहा कि वे लाडवा से विधायक बने तो विधायक पद से मिलने वाले पैसे नहीं लेंगे और सारे पैसे को समाज सेवा पर खर्च करेंगे।
चीमा ने कहा कि अब तक लाडवा से बने विधायकों ने लाडवा के विकास, युवाओं को रोजगार दिलवाने व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए कुछ नहीं किया है। विक्रमजीत चीमा बाबैन में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर 36 बिरादरी के लोग व महिलाएं उपस्थित थे। चीमा ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लाडवा की जनता ने उन्हें विधायक बनाया तो वह अपनी प्रॉपर्टी में 1 इंच की भी बढ़ोतरी नहीं करेंगे बल्कि विधायक पद से मिलने वाले सारे पैसे को कन्याओं की शादियां कराने के अलावा प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुए पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। विक्रम चीमा को इस अवसर पर सराहनीय सामाजिक कार्यों के लिये सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों ने विक्रमजीत सिंह चीमा को अपना समर्थन देने की भी घोषणा की।

Advertisement

Advertisement