मांगें पूरी होने तक नहीं चलने देंगे लाडोवाल टोल
संगरूर, 25 जुलाई (निस)
किसान संगठनों ने आज नेशनल हाईवे स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी किसान संगठनों की मांगें पूरी नहीं करती है, तब तक इस टोल प्लाजा को किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह गिल, भारतीय किसान मजदूर यूनियन दोआबा के मालवा जोन अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह कादियान ने आज टोल प्लाजा परऐलान किया कि जब तक किसान संगठनों की मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक लाडोवाल टोल प्लाजा बंद रहेगा
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में टोल प्लाजा खोलने को लेकर दायर मामले में उनकी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने उन्हें अपनी नई याचिका दाखिल करने को कहा है और पंजाब सरकार को आदेश जारी किया है कि 4 हफ्ते में यह टोल प्लाजा शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट में भी लोगों की सुनवाई बंद हो गयी है। उन्होंने कहा कि किसान संगठन अपना संघर्ष जारी रखेंगे।