मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट ने मनाई रजत जयंती

08:27 AM Apr 29, 2024 IST
पंचकूला में रविवार को लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट की तीसरी बटालियन की रजत जयंती पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 28 अप्रैल (हप्र)
लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट की तीसरी बटालियन ने चंडीमंदिर छावनी में अपनी रजत जयंती बड़े उल्लास के साथ मनाई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दत्तात्रेय ने लेफ्टिनेंट जनरल एमकेएस कटियार, एवीएसएम जीओसी-इन-सी मुख्यालय पश्चिमी कमान के साथ बटालियन की रजत जयंती ट्रॉफी का अनावरण किया। लद्दाख स्काउट्स को मूल रूप से 1948 में नुब्रा गार्डस के रूप में स्थापित किया गया था। बटालियन वर्ष 2000 में अपने वर्तमान स्वरूप में आई, तब से यह इकाई भारतीय सेना की बेहतरीन पर्वतीय युद्ध विशेषज्ञ इकाइयों में से एक बन गई है। पिछले ढाई दशकों में यूनिट ने सीमाओं और भीतरी इलाकों में विभिन्न अभियानों के दौरान सिविल अथॉरिटी के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता के रूप में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम के दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशीष मोहंती और पश्चिमी कमान में नागरिक सैन्य मामलों के सलाहकार कर्नल जसदीप संधू ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement