मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हांसी अस्पताल में नियमित नेत्र रोग विशेषज्ञ की कमी

09:03 AM Apr 23, 2025 IST

हांसी, 22 अप्रैल (निस)
हांसी स्थित सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिल रहा है। जनरल सर्जन डॉ. राजीव डाबला की नियुक्ति के बाद पिछले 21 दिनों में 21 सफल ऑपरेशन किए गए हैं। इससे पहले मरीजों को मामूली सर्जरी के लिए भी बाहर जाना पड़ता था। मगर नियमित नेत्र रोग विशेषज्ञ की अभी भी कमी है।
अस्पताल के एसएमओ डॉ. राहुल बुद्धिराजा के अनुसार, ऑपरेशन थिएटर को अपग्रेड किया गया है। इससे जटिल सर्जरी भी संभव हो पाई है। लैप्रोस्कोपिक मशीन की मांग की गई है। चार नए डॉक्टर पहले ही ज्वाइन कर चुके हैं और तीन और डॉक्टरों के आने की उम्मीद है। पिछले तीन सप्ताह में एपेंडिक्स, हर्निया, फैमिली प्लानिंग, बच्चेदानी, बवासीर और सामान्य ट्रॉमा के सफल ऑपरेशन किए गए हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति हर मंगलवार मोतियाबिंद के ऑपरेशन करते हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया ने अप्रैल में नौ सर्जिकल डिलीवरी के सफल ऑपरेशन किए हैं। इन ऑपरेशनों में एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. मोना दुआ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
हालांकि, अस्पताल में कुछ सुधार अभी भी बाकी हैं। मरीजों के वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
इस समस्या के समाधान के लिए मुख्य द्वार के सामने के पार्क को समतल करके पार्किंग और मरीजों के बैठने की जगह बनाने की योजना है।

Advertisement

Advertisement