For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘चौ. छोटूराम धाम निर्माण में आड़े नहीं अाएगी धन की कमी’

07:42 AM Feb 17, 2025 IST
‘चौ  छोटूराम धाम निर्माण में आड़े नहीं अाएगी धन की कमी’
फरीदाबाद में रविवार को जाट सेवा संघ रोहतक के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 16 फरवरी (हप्र)
जाट सेवा संघ रोहतक का प्रतिनिधिमंडल रविवार को सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज फरीदाबाद के पदाधिकारियों से मिला। रोहतक से आए शिष्टमंडल का जाट समाज फरीदाबाद के अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने अपनी टीम के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। जाट सेवा संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह करोड़ा ने बताया कि जाट सेवा संघ विश्व सर्वधर्म जाट एकता केंद्र दीन बंधु चौ. छोटूराम धाम का निर्माण कर रहा है। सर छोटूराम ने 1910 में सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा में भागीदारी के लिए प्रयत्न किए थे ताकि जाट समाज के साथ-साथ अन्य समाज भी अपना उत्थान कर सके। इसी के मद्देनजर छोटूराम धाम में कौशल विकास और ग्रामीण उद्यमिता संस्थान का निर्माण किया जा रहा है। इसमें बच्चों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, विशाल सभागार, विश्व स्तरीय पुस्तकालय तथा 3 हजार लड़के-लड़कियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना मुख्य मकसद है। इसके लिए उन्होंने समाज के लोगों से आर्थिक मदद का आह्वान किया।
जाट समाज फरीदाबाद के सचिव एचएस मलिक ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि सर छोटू राम धाम के लिए आर्थिक कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जाट समाज फरीदाबाद अपनी ओर से धाम में एक कमरा बनवाएगा। वहीं बीपी दलाल ने धाम में एक कमरा और 1 लाख 11 हजार रुपए देने का वादा किया।
इस अवसर पर रोहतक के शिष्टमंडल में आए जाट समाज सेवा संघ के विंग कमांडर एमएस मलिक, पालेराम झज्जर, कमांडेंट सतबीर सिंह गुरुग्राम, दर्शन हुड‍्डा गुरुग्राम, जगबीर सिंह सहरावत झज्जर, भगवान सुहाग, धर्मवीर, वीरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, एसआई वेद धनखड़ का फरीदाबाद जाट समाज ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उद्योगपति एसएस मान ने धाम के निर्माण के लिए अधिक से अधिक सहयोग का वादा शिष्टमंडल को किया।
इससे पूर्व जाट सेवा संघ ने फरीदाबाद के जाट समाज के 3 दर्जन से अधिक उन पदाधिकारियों को स्मृति चिन्हें भेंट कर सम्मानित किया जिन्होंने छोटूराम धाम के लिए 21-21 हजार रुपए की धनराशि मुहैया करवाई।
इस अवसर पर टीएस दलाल, एसएस मान, एच.एस. ढिल्लो, रमेश चौधरी, सूरजमल, महेंद्र पहल, शिवराम तेवतिया, बलजीत सिंह, कमल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, दरयाब सिंह श्योराण, सतवीर डागर, वजीर सिंह डागर, सुरेंद्र टूडी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement