मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रोजगार के अभाव में विदेश पलायन करने को मजबूर युवा

08:48 AM Aug 12, 2024 IST
पानीपत की सब्जी मंडी में परिवर्तन रैली के आयोजक बलकार मलिक व अन्य रणदीप सुरजेवाला का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए। -हप्र

पानीपत, 11 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है और प्रदेश में बेरोजगारी की दर 54 फीसदी पर पहुंच चुकी है। प्रदेश का युवा शिक्षित व लायक है लेकिन यहां पर रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके चलते युवाओं के पिता अपनी जमीन व घर बेच कर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं ताकि वहां पर उनको कुछ रोजगार मिल सके। रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को नयी सब्जी मंडी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलकार मलिक रिसालू द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया और यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 साल के राज में प्रदेश से 20 लाख युवा रोजगार के लिये विदेश जा चुके है। युवा नौकरी के पेपर देते है तो कोई पेपर लीक हो जाता है तो कोई पेपर बिक जाता है। जिससे इस सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य को ही अंधकार में धकेल दिया है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में खाली सभी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को गांव सिवाह बाईपास से बलकार मलिक के नेतृत्व में ट्रैक्टरों व कारों के लंबे काफिले के साथ खुली जीप में रैली स्थल पर लाया गया। रैली के आयोजक बलकार मलिक रिसालू व उनकी पत्नी ने स्मृति चिन्ह देकर व बलकार के पिता राजबीर मलिक व अन्य ने पगडी पहनाकर उनका स्वागत किया। रैली के आयोजक बलकार मलिक ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस व रणदीप सुरजेवाला का है। पानीपत ग्रामीण हलके से भारी मतों से कांग्रेस पार्टी को जीतवा कर रणदीप सुरजेवाला को मुख्यमंत्री बनाने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, वरिष्ठ नेता प्रेम सचदेवा, पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, ब्राहमण सभा के प्रधान रामरतन शर्मा, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आजाद सिंह मलिक, बाबूराम कौशिक, वासुदेव शर्मा, शालिका कुराना, अमित दहिया, जयभगवान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement