For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डॉक्टरों की कमी, निगरानी कमेटी का सीएचसी के बाहर रोष प्रदर्शन

01:09 PM Jul 07, 2022 IST
डॉक्टरों की कमी  निगरानी कमेटी का सीएचसी के बाहर रोष प्रदर्शन
Advertisement

भिवानी, 6 जुलाई (हप्र)

Advertisement

भिवानी के गांव कैरू स्थित सीएचसी में डॉक्टरों की कमी को लेकर निगरानी कमेटी ने बुधवार को सीएचसी के बाहर रोष प्रदर्शन किया और एसएमओ को डॉक्टरों की कमी को पूरा किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 11 जुलाई तक डॉक्टरों व अन्य सुविधाओं की कमी को पूरी नहीं किया गया तो 12 जुलाई को सीएचसी कैरू को ताला लगाने पर मजबूर होंगे।

कैरू में एक माह पहले एक कमेटी गठित की गई थी और कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएमओ भिवानी को ज्ञापन दिया था और एक महीने का आश्वासन दिया था कि मांगें पूरी हो जाएंगी, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्टाफ पूरा करने की बजाय कहीं और भेज दिया गया। कमेटी ने बताया कि सीएचसी में एक्स-रे मशीन, डेंटल सर्जन के लिए चेयर व खाली पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति आदि समस्याओं को लेकर मिले और ज्ञापन दिया। कमेटी ने बताया कि सीएचसी में एसएमओ व अन्य डाॅक्टरों के पद खाली हैं, जिसके कारण यहां पर सीएचसी का माहौल अव्यवस्थित रहता है। यहां आने वाले मरीजों को सिर्फ एक ही जवाब मिलता है कि मेरी ड्यूटी नहीं है और मरीज चक्कर काटकर या फिर प्राइवेट अस्पताल में महंगा इलाज करवाने को मजबूर हो रहे हैं।

Advertisement

बार-बार मांग करने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग का कोई भी उच्च अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आग्रह किया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाए।

Advertisement
Tags :
Advertisement