For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ट्रेन के आगे कूदकर मजदूर ने की आत्महत्या

08:06 AM Jul 04, 2023 IST
ट्रेन के आगे कूदकर मजदूर ने की आत्महत्या
Advertisement

जींद, 3 जुलाई (हप्र)
ललित खेड़ा गांव के पास जींद-गोहाना रेल लाइन पर मुन्ना नामक एक प्रवासी मजदूर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि दो र्इंट भट्ठे के मालिकों ने प्रवासी मजदूर की दिहाड़ी के पूरे पैसे नहीं दिए। जब पैसे लेने गया तो मारपीट कर भगा दिया, जिससे परेशान होकर मुन्ना ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों र्इंट भट्ठा के मालिकों, मुंशी समेत आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बिहार के जिला नालंदा के गांव जनकपुर निवासी अखिलेश ने जीआरपी को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन जीरवा देवी तथा उसके पति मुन्ना केवट और दूसरी बहन शैला देवी अपने पति महेश केवट गांव ललित खेड़ा गोहाना रोड पर काम कर रहे थे। उसका जीजा महेश अपने-अपने परिवार सहित मुंशी संदीप के कहने पर श्याम भटुछे पर काम करने के लिए आए थे। उसके कुछ दिन बाद उसके दूसरे जीजा मुन्ना केवट भी मुंशी संदीप के कहने और उसके खाते में किराया भेजने पर अपने परिवार सहित काम करने के लिए आ गया था। जीआरपी जींद के जांच अधिकारी बुद्ध देव ने कहा कि पुलिस ने प्रवासी मजदूर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में श्याम भट्ठा मालिकों, संदीप मुंशी, जयभगवान, आशीष, बल्लू, कुलदीप और जमादारनी इंदु रानी के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×