श्रमिक संगठनों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
08:39 AM Jun 21, 2025 IST
झज्जर, 20 जून (हप्र)
न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर शुक्रवार को सीटू से संबंधित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस एक दिवसीय प्रदर्शन में आशा वर्कर्ज और ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मुख्य तौर पर भागीदारी रही। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का नेतृत्व करते हुए संगठन की तरफ से संदीप ने कहा कि सीटू से संबंधित सभी संगठनों के अस्थाई कर्मचारियों की मांग 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन किए जाने की है।
Advertisement
Advertisement