मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली में लैब पर छापामारी

01:17 PM Aug 20, 2021 IST

पलवल, 19 अगस्त (हप्र)

Advertisement

पलवल के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक लैब पर छापा मारकर गर्भ में भ्रूण के लिंग की जांच और गर्भपात करने का भंडाफोड़ किया है। इसका भंडाफोड़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा जाल बिछाया गया और छापा मारकर आरोपितों को रंगे हाथों काबू किया गया। इस दौरान पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ दिल्ली की स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ उत्तम नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने दलाल रूपा देवी, डॉक्टर तेजपाल, इस लैब के मालिक राजीव और लैब टेक्नीशियन राहुल को गिरफ्तार किया है। मामले में आयशा नाम की एक आरोपी अभी फरार है। इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने एक नकली ग्राहक की रूपा देवी नाम की दलाल से बात कराई। जिसके बाद रूपा देवी नाम की एजेंट से लिंग जांच करवाने की एवज में 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। इस दौरान दलाल ने 25 हजार एडवांस में ले लिए। रूपा ने नकली ग्राहक को लिंग जांच कराने वाली महिला के साथ दिल्ली के उत्तम नगर बुलाया। वहां पहुंचने पर रूपा ने उनसे 25 हजार रुपये ले लिए और गर्भवती महिला को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए उत्तम नगर स्थित ईस्ट इंडिया इमेजिन सेंटर एंड पैथ लैब पर ले जाया गया। डॉक्टर तेजपाल से अल्ट्रासाउंड कराया गया। इसी दौरान जांच टीम ने छापा मारकर मौके पर ही रूपा देवी को पकड़ कर उससे 22 हजार 500 रुपये बरामद किए और सेंटर से ढाई हजार रुपये बरामद किए गए।

Advertisement

सेंटर में रखी हुई अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
‘दिल्लीछापामारी