Laapataa Ladies: ऑस्कर 2025 की दौड़ से बाहर होने पर निराश हुई लापता लेडीज की टीम, कहा - 'हमारे लिए, यह अंत नहीं है... '
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Laapataa Ladies: आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर 2025 की सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर श्रेणी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रही। फिल्म के निर्माताओं ने अब इस खबर से निराश होने की बात स्वीकार की है।
लापता लेडीज के निर्माताओं ने कहा, "लापता लेडीज इस साल अकादमी पुरस्कार की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई और हम निश्चित रूप से निराश हैं लेकिन साथ ही हम इस यात्रा के दौरान हमें मिले अविश्वसनीय समर्थन और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस में हम अपनी फिल्म पर विचार करने के लिए अकादमी सदस्यों और FFI जूरी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।"
नोट में आगे कहा गया है, "दुनिया भर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना अपने आप में एक सम्मान की बात है। दुनियाभर के सभी दर्शकों का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपना प्यार और समर्थन व्यक्त किया है। हम सभी शीर्ष 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं और पुरस्कारों के अगले चरणों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे है। हम और भी ज्यादा दमदार कहानियों को जीवंत करने और उन्हें दुनिया के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद।”
गौरतलब है कि किरण राव द्वारा निर्देशित और राव, आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, लापता लेडीज दो युवा नवविवाहित दुल्हनों की कहानी है, जो अपने पति के घर जाने के लिए ट्रेन की सवारी के दौरान बदल जाती हैं। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन हैं।