For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

TV Serial : ‘कभी सास भी कभी बहू थी’ ने बदली छोटे पर्दे की किस्मत, करण जौहर ने माना इसे टीवी का टर्निंग पॉइंट

11:10 PM Jul 08, 2025 IST
tv serial   ‘कभी सास भी कभी बहू थी’ ने बदली छोटे पर्दे की किस्मत  करण जौहर ने माना इसे टीवी का टर्निंग पॉइंट
करण जौहर की फाइल फोटो।
Advertisement

नई दिल्ली, 8 जुलाई (भाषा)

Advertisement

TV Serial : फिल्म निर्माता करण जौहर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' धारावाहिक के निर्माण का श्रेय एकता कपूर को दिया। स्टार प्लस पर 2000 में प्रसारित हुआ धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2008 तक जारी रहा।

इसमें स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी की भूमिका निभाई थी। निर्माता अब शो के दूसरे संस्करण के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसमें ईरानी अपनी भूमिका फिर से निभाएंगी। स्टार प्लस ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर इसके प्रोमो को सांझा किया और यह कार्यक्रम 29 जुलाई को प्रसारित होगा, जो ‘जियो हॉटस्टार' पर भी प्रसारित किया जाएगा।

Advertisement

जौहर ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम' पर स्टोरी में इस पोस्ट को फिर से साझा किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी धारावाहिक के साथ कई पीढ़ियां और अनगिनत यादें हैं। व्यक्तिगत रूप से यह एक कार्यक्रम है जिसने भारत में टेलीविजन की तस्वीर बदल दी और इसका सारा श्रेय एकता कपूर को जाता है।

29 जुलाई को रात साढ़े 10 बजे सिर्फ स्टारप्लस पर इसका नया संस्करण देखें। इस धारावाहिक को शुरू हुए 3 जून को 25 साल पूरे हो गए हैं। ये एक आदर्श बहू (ईरानी) और उसके परिवार की कहानी थी, जिसमें अमर उपाध्याय, अपरा मेहता और हितेन तेजवानी भी शामिल थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement