मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुवैत त्रासदी : भारत पहुंचे शव, मृतकों की संख्या हुई 46

07:03 AM Jun 15, 2024 IST
नयी दिल्ली में शुक्रवार को कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को नमन करते दिल्ली भाजपा के सांसद व अन्य। - दैनिक ट्रिब्यून

नयी दिल्ली/दुबई (एजेंसी)
कुवैत में अग्निकांड में मारे गये भारतीयों के शव स्वदेश लाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों में से 14 के शव लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान कोच्चि से दिल्ली पहुंचा। उससे पहले केरल के अन्य लोगों के शव परिजनों को सौंपे गए। उधर, कुवैत में भीषण आग में एक और कामगार की मौत के बाद मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि इमारत के भूतल पर गार्ड के कमरे में बिजली के ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण आग लगी। इस अग्निकांड में कुल 50 लोगों की मौत हो गई। कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत में बुधवार तड़के छह मंजिला इमारत में जब आग लगी तब लोग सो रहे थे, इसलिए ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई। इमारत में 196 प्रवासी मजदूर रहते थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय थे।

Advertisement

Advertisement