मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरूक्षेत्र अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हो : नवीन

09:59 AM Nov 28, 2024 IST
नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र की रेल समस्याओं को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलते हुए। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 27 नवंबर (हप्र)
सांसद नवीन जिन्दल ने नई दिल्ली में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे मंत्रालय के आला अधिकारियों से मुलाकात कर कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेलवे परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होनें कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के विकास और विशेष रूप से रेलवे से जुड़ी सुविधाओं और आवश्यकताओं पर विशेष चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में सांसद नवीन जिन्दल ने धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की भी बात रखी। सांसद नवीन जिन्दल ने अश्विनी वैष्णव से कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन के विकास के लिए इसे अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की भी मांग की।
उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित कराने का भी भरोसा दिलाया है। इस बैठक के बाद सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल होने पर क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नवीन जिंदल के संसदीय क्षेत्र कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीण करने के प्रति गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। सांसद नवीन जिन्दल कुरूक्षेत्र रेलवे स्टेशन के विस्तार, आधुनिकीकरण और यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाने के लिए प्रयासरत हैं।

Advertisement

Advertisement