For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

kurukshetra news थानेसर नगर परिषद चुनाव : कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ नदारद, मतदाता रहे परेशान

03:25 PM Mar 02, 2025 IST
kurukshetra news  थानेसर नगर परिषद चुनाव   कई मतदान केंद्रों पर बीएलओ नदारद  मतदाता रहे परेशान
थानेसर नगर परिषद के एक केंद्र बंद बीएलओ का कमरा। -हप्र
Advertisement

विनोद जिंदल/हप्र
कुरुक्षेत्र, 2 मार्च
थानेसर नगर परिषद चुनाव में अव्यवस्थाओं के चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) मौजूद नहीं मिले, जिससे मतदाता असमंजस में रहे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) से बातचीत की गई तो उन्होंने दावा किया कि सभी स्थानों पर बीएलओ तैनात हैं। हालांकि, जब उन्हें अग्रसेन स्कूल में स्थित वार्ड नंबर 32 में बीएलओ की अनुपस्थिति के बारे में बताया गया, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इसकी जांच करेंगे। वार्ड 32 से निर्विरोध निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी सुधीर चुग ने पुष्टि की कि इस बूथ पर काफी समय से बीएलओ नहीं है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में केवल चेयरमैन पद के लिए मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी बीएलओ की गैरमौजूदगी की पुष्टि की, जिससे मतदाताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement