मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा ने दिया पंजाबी धाम निर्माण समारोह का न्योता

12:38 PM Aug 11, 2022 IST

राजपुरा, 10 अगस्त (निस)

Advertisement

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लगभग 25 एकड़ जगह में बनाये जाने वाले वाले पंजाबी धाम के लिये 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में होने वाले विशाल समारोह में शामिल होने के लिये राजपुरा निवासियों को निमंत्रण देने विधायक कुरुक्षेत्र सुभाष सुधा, भाजपा के राजपुरा प्रभारी जगदीश जग्गा के निवास पर पहुंचे। वहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विधायक का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए विधायक सुधा ने कहा कि देश को आजाद हुये 75 वर्ष होने जा रहे हैं। विभाजन के समय जो हमारे 10 लाख लोग शहीद हो गये थे, उन्हें किसी ने याद नहीं किया। इसलिए हमने उनकी याद में पंजाबी धाम बनाने का फैसला लिया है। इसके लिये हमने सरकार से जमीन मांगी लेकिन सरकार ने नहीं दी। हमने 25 एकड जमीन कुरुक्षेत्र में खरीदी और उक्त जमीन हरियाणा सरकार को देकर सरकार से पंजाबी धाम बनवायेंगे। इस मौके पर होने वाले समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर होने वाले समारोह में पूरे हरियाणा के हर जिले से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट डा. नंदलाल शर्मा, पूर्व मंडल प्रधान व मौजूदा पार्षद शांति सपरा, प्रदीप नंदा, मोहन लाल मुखेजा, कृष्ण कुमार शम्मी एडवोकेट, रमेश बबला, किरण हंस, प्रवीण सूर्यवंशी, नरेश धीमान, यश टंडन, विपुल बब्बर, महिंदर बब्बर, मनमोहन सचदेवा, गीती सेतिया, उषा सहजड़ा, वीना रानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement