मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र एलिवेटिड रेलवे ट्रैक को नवंबर तक किया जाएगा पूरा : सुभाष सुधा

09:07 AM Jun 11, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 10 जून (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में निर्माणाधीन एलिवेटिड रेल ट्रैक परियोजना का निर्माण कार्य नवंबर माह तक पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से लगभग 350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अहम पहलू यह है कि इस परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवंबर माह में कर सकते हैं। इस परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की है। वे गत देर सायं सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रेलवे एलिवेटिड ट्रैक उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबा संघर्ष किया और शहर में थर्ड गेट और झांसा रोड पर बनने वाले आरओबी और कई जगहों पर अंडर पास को रुकवाकर शहर के 5 रेलवे फाटकों से निजात देने के लिए रेलवे एलिवेटिड ट्रैक की एक परियोजना तैयार की। इस परियोजना को तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर अपनी सहमति व्यक्त की और बाकायदा इस परियोजना का छोटे रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों और अन्य प्रशासनिक विषयों के कारण रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक परियोजना निर्धारित समय अवधि में पूरी नहीं हो पाई और अब पुराने रेलवे स्टेशन पर भी एक भव्य रेलवे स्टेशन बनाने के विषय को जोड़ा गया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी भी दी है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 350 करोड़ रुपये का बजट खर्च हो जाएगा। इस ट्रैक पर ट्रायल रन सहित अन्य तकनीकी विषयों की औपचारिकताओं को भी पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि नवंबर माह में जब यह परियोजना पूरी हो जाएगी और स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस प्रोजेक्ट का उदघाटन करेंगे तो शहर के लाखों नागरिकों को 5 रेलवे फाटकों से निजात मिल जाएगी और रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

Advertisement

Advertisement