‘समय पर हों कुंटिया चुनाव’
कुरुक्षेत्र, 19 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के पूर्व प्रधान रामकुमार गुर्जर ने कहा कि कुंटिया का चुनाव तीन महीने लेट हो चुका है, जिससे गैर-शिक्षक कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि 6 नवंबर केयू के डॉ. आरके सदन में आयोजित सामान्य निकाय की बैठक में कुंटिया चुनाव 19 नवंबर को होना निश्चित हुआ था, लेकिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने तकनीकी कारणों से कुंटिया चुनाव के शैड्यूल को मंजूरी नहीं दी। इसके साथ ही नया शैड्यूल लाने के लिए भी कहा गया था, लेकिन अब तक मौजूदा प्रधान द्वारा कुंटिया चुनाव के लिए कार्यकारिणी परिषद की कोई बैठक नहीं बुलाई है।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को मौजूदा प्रधान के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक कुंटिया चुनाव का शैड्यूल भी जारी नहीं हुआ है। पूर्व प्रधान रामकुमार गुर्जर ने कहा कि मौजूदा प्रधान व कार्यकारिणी को कुंटिया चुनाव का नया शैड्यूल जल्द से जल्द लेकर आना चाहिए।