मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुनिहार पुलिस ने किया ब्रांच पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार

07:00 AM Sep 12, 2024 IST

सोलन (निस)

Advertisement

सोलन जिले के कोटी पोस्ट ऑफिस से नकदी व आवश्यक कागजात लेकर गायब हुए ब्रांच पोस्ट मास्टर को कुनिहार पुलिस ने हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार 29 अगस्त, 2024 को अमित कुमार, हाल निरीक्षक सुबाथू उपमंडल ने पुलिस थाना कुनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 22 जून, 2024 को मोनू कुमार मुख्य डाकघर हमीरपुर से स्थानांतरित होकर बतौर शाखा पोस्ट मास्टर कोटी आया था। 30 जुलाई को सहायक शाखा पोस्ट मास्टर कोटी ने सूचित किया कि 27 जुलाई, 2024 से मोनू कुमार शाखा डाकघर की 52392 रुपए की नकदी, कार्यालय के उपकरण और जरूरी कागजात के साथ गायब है। उसके मोबाइल पर भी संपर्क किया गया, लेकिन उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस पर पुलिस ने 10 सितंबर को आरोपी मोनू कुमार (29) निवासी गांव व डाकघर दरूही विकासनगर, जिला हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से डाकखाना की सरकारी मोहर, एक मोबाइल फ़ोन सरकारी व कार्यालय आर्डर बुक बरामद की गई है।

Advertisement
Advertisement