For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kunal Kamra Row : कुणाल कामरा को बड़ी राहत, अभी नहीं होगी गिरफ्तारी; HC ने याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला

08:30 PM Apr 16, 2025 IST
kunal kamra row   कुणाल कामरा को बड़ी राहत  अभी नहीं होगी गिरफ्तारी  hc ने याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला
Advertisement

मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Kunal Kamra Controversy : बंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने संबंधी याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। कहा कि तब तक उन्हें (कामरा को) गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है।

न्यायमूर्ति एस कोतवाल और न्यायमूर्ति एस मोदक की पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि इस मामले में आदेश पारित होने तक कामरा को गिरफ्तार न किया जाए। मुंबई के एक कॉमेडी शो के दौरान शिंदे के बारे में परोक्ष रूप से ‘‘गद्दार'' टिप्पणी करने के आरोप में खार थाने में कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

कामरा (36) ने शिवसेना विधायक की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है। उनके खिलाफ अन्य थानों में भी शिकायतें दर्ज हैं। कामरा ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उनके खिलाफ शिकायतें उनके भाषण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, कोई भी पेशा और व्यवसाय करने के अधिकार तथा संविधान के तहत प्रदत्त जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हैं।

तमिलनाडु के निवासी कामरा को पिछले महीने मद्रास उच्च न्यायालय से इस मामले में अंतरिम ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली थी। तीन बार समन भेजे जाने के बावजूद कामरा मुंबई पुलिस के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।

Advertisement
Tags :
Advertisement