मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kumbh Fire Incident : महाकुंभ में सिलेंडर की जांच होगी जरूरी, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी

09:13 PM Jan 21, 2025 IST

महाकुंभ नगर, 21 जनवरी (भाषा)

Advertisement

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर से जुड़ी सुरक्षा पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार इस बैठक में विभागीय अधिकारियों, एलपीजी वितरकों, गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान एलपीजी रिसाव से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में दिए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक एलपीजी सिलेंडरों में रिसाव की जांच तकनीकी सहायकों द्वारा की जाएगी। रिसाव की पुष्टि होने पर सिलेंडर की आपूर्ति रोक दी जाएगी। उपभोक्ताओं के गैस सिलेण्डर, पाइप और रेगुलेटर की जांच कर मानक के अनुसार न होने पर उन्हें बदलने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

मेला क्षेत्र में तकनीकी सहायकों के दलों को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगे। मेला क्षेत्र में अधिकतम 100 किलोग्राम गैस तक ही भण्डारण की अनुमति होगी। हर आपूर्ति वाहन का पूरा विवरण कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि घरेलू गैस का दुरुपयोग या अनधिकृत सिलेंडरों की बिक्री पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य एवं रसद विभाग ने सभी एलपीजी वितरकों और अधिकारियों को मेला क्षेत्र में गैस आपूर्ति की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

बैठक में यह तय किया गया कि नियमों के उल्लंघन पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार की बैठक महत्वपूर्ण है। रविवार को महाकुंभ मेले में सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा शिविर के पास आग लग गई थी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बताया, "निरीक्षण में पता चला कि श्री हरि दिव्य साधना पीठ शिविर में एक छोटे से टेंट में आग लग गई थी। शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMaha Kumbh PicsMaha Kumbh PicturesMauni AmavasyaPrayagrajPrayagraj NewsPrime Minister Narendra Modiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारमौनी अमावस्याहिंदी न्यूज