For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kumari Selja ने कहा- हरियाणा के सरकारी स्कूलों की स्थिति चिंताजनक, प्रदेश के 37 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं

08:15 PM Apr 09, 2025 IST
kumari selja ने कहा  हरियाणा के सरकारी स्कूलों की स्थिति चिंताजनक  प्रदेश के 37 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 9 अप्रैल।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि राज्य सरकार का सरकारी स्कूलों की ओर ध्यान नहीं है। निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। प्रदेश के 37 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है जबकि 274 स्कूलों में बच्चों की संख्या दस से भी कम है।

Advertisement

बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि सरकार न तो शिक्षकों की भर्ती कर रही है और न ही सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधार के लिए कोई कदम उठाए जा रहे हैं। यही वजह है कि बच्चे मजबूर होकर स्कूल छोड़ रहे हैं। जब स्कूलों में शिक्षक और सुविधाएं ही नहीं होंगी, तो कौन रहेगा। सरकार को चाहिए कि वह खाली पड़े 15 हजार से अधिक शिक्षकों के पद तुरंत भरे। स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारे और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करे। जब तक सरकारी स्कूलों का स्तर नहीं सुधरेगा, बच्चे नहीं आएंगे। और जब तक शिक्षा नहीं मिलेगी, समाज आगे नहीं बढ़ेगा।

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर जो भी कदम उठा रही है और शिक्षा को लेकर उसकी जो नीयत है, उससे लग रहा है कि सरकार गरीब बच्चों को शिक्षा के मूल अधिकार से वंचित कर प्राइवेट स्कूलों का बढ़ावा दे रही है। अगर सरकार ने सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चचर और शिक्षा की गुणगान की ओर ध्यान दिया होता और शिक्षा इतने बुरे दौर से न गुजरती। सरकार की लापरवाही से ही प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल धड़ल्ले से चल रहे है जिनके प्रलोभन में आकर अभिभावक फंस रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement