मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kumari Selja Letter To CM : सांसद कुमारी सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र, सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली का किया जिक्र

03:12 PM Feb 13, 2025 IST

सिरसा, 13 फरवरी (हप्र)

Advertisement

Kumari Selja Letter To CM : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा के चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस स्टेडियम में संभावित खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और बंद किए गए जिम को चालू करवाया जाए साथ ही गरीब बच्चों के लिए नगर में जिम और ई लाइब्रेरी शुरू करवाई जाए।

गरीब बच्चों को जिम की सुविधा नहीं मिल पातीः सैलजा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि गत नौ फरवरी को सिरसा दौरे पर युवाओं और खिलाड़ियों ने विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। युवाओं ने उन्हें बताया था कि कुछ गांवों में सरकार की ओर जिम खोले गए है, शहरी क्षेत्र में गरीब बच्चों को जिम की सुविधा नहीं मिल पाती है ऐसे में शहरी क्षेत्रों में गरीब बच्चों के लिए जिम खोले जाए।

Advertisement

गांवों में ई लाइब्रेरी खुलवाएं

उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि खिलाड़ियों ने उन्हें बताया कि चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में जिम स्थापित किया गया था जो अब बंद हो चुका और वहां पर रखे उपकरण भी खराब हो गए है। अगर चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में जिम चालू किया जाता है तो कुछ युवक निशुल्क ही बच्चों का ट्रेनिंग देना शुरू कर देंगे। युवाओं ने यह भी मांग रखी थी कि गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को ध्यान में रखते हुए नगर में कुछ प्रमुख स्थानों और गांवों में ई लाइब्रेरी खुलवाई जाए।

खिलाड़ियों के लिए रखी ये मांगे

सिरसा में डबवाली रोड पर चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम का निर्माण केंद्र और हरियाणा की सरकार की सहभागिता से 05 जून 1993 में शुरू हुआ था, जिसका उदघाटन 1996 में हुआ। इस स्टेडियम की गिनती प्रदेश के बड़े स्टेडियम में होती है। इस स्टेडियम में 1996 से लेकर कई बार राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं।

यह स्टेडियम कुश्ती, जिम्नास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग जैसे खेलों का केंद्र रहा है। लेकिन रख-रखाव की अनदेखी से यह स्टेडियम अब खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त नहीं रहा। कुमारी सैलजा ने सीएम से आग्रह किया है कि इस स्टेडियम की ओर ध्यान देते हुए सभी प्रकार की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

Advertisement
Tags :
All India Congress CommitteeChaudhary Dalbir Singh StadiumCM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMP Kumari SeljaMP Kumari Selja LetterSirsaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार