कुमारी सैलजा ने गांव किनाला में वधेवाराम नंबरदार के निधन पर जताया शोक
07:37 AM Mar 10, 2025 IST
उकलाना के गांव किनाला में वधेवाराम नंबरदार के निधन पर परिवार को सांत्वना देतीं सांसद कुमारी सैलजा। -निस
उकलाना मंडी, 9 मार्च (निस)
सांसद कुमारी सैलजा ने गांव किनाला में वधेवाराम नंबरदार के निधन पर शोक व्यक्त किया। कुमारी सैलजा ने उनके पुत्र रामनिवास पुत्रवधू रचना एवं पत्नी सहित परिजनों से मुलाकात की और उनका ढांढ़स बांधते हुए कहा वधेवाराम नंबरदार एक सामाजिक आदमी थे और क्षेत्र के लोग उनकी हर बात को सम्मान देते थे। उनके फैसले को क्षेत्र के लोग मानते थे। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनकी बात हर आदमी मानता है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बारे में कहा कि हाईकमान के संज्ञान में सब कुछ है। उचित समय आने पर हाईकमान अपना फैसला देगा।
Advertisement
Advertisement