कुमारी सैलजा और शाही इमाम ने जाना डल्लेवाल का हाल
संगरूर, 23 दिसंबर (निस)
खनौरी सीमा पर पिछले 28 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने के लिए सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा सिरसा (हरियाणा) से पहुंचीं। उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की मांगें तुरंत मानने और जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म कराने की अपील की।
आज मुस्लिम भाईचारे से संबंधित शाही इमाम अब्दुल बुखारी भी डल्लेवाल का हाल जानने पहुंचे। वहीं डल्लेवाल की सेहत का हाल जानने के लिए डिप्टी कमिश्नर पटियाला डॉ. प्रीति यादव एवं सिविल सर्जन डाॅ. संजय गोयल पहुंचे। डिप्टी कमिश्नर और सिविल सर्जन ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त डाॅ. प्रीति यादव ने कहा कि वह वे डल्लेवाल से मिलने आए और उन्हें डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवाएं लेने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है।
आज 28वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहा। किसान नेताओं ने कहा कि आज डल्लेवाल के आमरण अनशन को 28 दिन हो गए, उसके बावजूद सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। किसान दिवस पर सरकार द्वारा किसानों का इससे बड़ा अपमान कोई ओर हो नहीं सकता। किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को ‘पंजाब बंद’ की कार्यक्रम की तैयारी के लिए 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है। किसान नेताओं ने बताया कि 30 दिसंबर को ‘पंजाब बंद’ के दौरान मेडिकल व इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीज़ें सुबह 7 बजे से सांय 4 बजे तक बंद रहेंगी। आज सिरसा से किसानों का पैदल जत्था खनौरी बॉर्डर के लिए चला है जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हैं। 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक जिला एवं तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन/सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। आज उत्तरप्रदेश से भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी भी अपना समर्थन देने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से मिलने पहुंचे।