मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनहित के लिए सदैव आगे रहती हैं कुमारी सैलजा : शमशेर गोगी

09:36 AM Sep 25, 2023 IST
असंध में रविवार को कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक गाेगी व अन्य कार्यकर्ता। - निस

असंध, 24 सितंबर (निस)
सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय में विधायक शमशेर सिंह गाेगी के नेतृत्व में कांग्रेस की नेता एवं छतीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। विधायक ने जन्मदिन पर केक काटा। वहीं सभी कार्यकर्ताअाें सहित अन्य लाेगाें काे लड्डू वितरित किए गए।
विधायक शमशेर सिंह गाेगी ने कहा कि कुमारी सैलजा ऐसी नेता हैं कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य जनहित है। इसी कड़ी में वे सदैव आगे रहती हैं। विधायक शमशेर सिंह गाेगी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में सरकार ने भय का माहाैल पैदा कर दिया है। वहीं युवाओ काे राेजगार नहीं मिल रहा। भाजपा लाेगाें काे केवल धर्म व जाति के नाम पर भड़का रही है। वहीं गाेगी ने कहा कि असंध के विकास के लिए वह प्रयासरत हैं। खेल स्टेडियम बनाने काे लेकर शिक्षा विभाग से एनओसी मिल चुकी है। जल्द टेंडर के बाद काम चालू हाे जाएगा। गाेगी ने कहा कि असंध में चाराें और बाईपास का काम चल रहा है। 100 बेड़ के सरकारी अस्पताल का नक्शा पास हाेकर व एस्टीमेट पास हाेकर स्वास्थ्य विभाग के पास चला गया है। वहां से पास हाेने के बाद बजट जारी हाे जाएगा। असंध में जलभराव से मुक्ति मिली है। बल्ला गांव में स्टेडियम का 50 लाख मंजूर हाे गए है। पिछले काम में 19 लाख की घपला मिला है। इसकी जांच चल रही है। इस दाैरान जितेंद्र चाैपड़ा, अनिल शर्मा, त्रिलाेक सिंह, अमन प्रजापत जयसिंहपुर, सेवा जयसिंहपुर, कैप्टन तारा चंद, गाैरवजीत कालाैका, एमी ढिल्लाें सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता माैजूद रहे। विधानसभा में मुद्दे उठाकर ये कार्य करवाएं है। आगे भी काम जारी रहेंगे।

Advertisement

Advertisement