कुलवंत राय गोयल बने अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान
गुहला चीका, 25 जनवरी (निस)
अग्रवाल धर्मशाला चीका के सदस्यों की बैठक धर्मशाला में बुलाई गई। जिसमें कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर विचार किया गया। बैठक में सोहन लाल ने कुलवंत राय गोयल पीडल वाले का नाम प्रधान पद के लिए आगे किया। दूसरे सदस्य सुभाष सिंगला ने एक अन्य सदस्य का नाम प्रधान पद के लिए आगे बढ़ाया, लेकिन उस व्यक्ति ने मंच पर आकर अपना समर्थन कुलवंत राय गोयल को देने का ऐलान कर दिया। इस प्रकार से कुलवंत राय गोयल को अगले 2 साल के लिए सर्वसम्मति से अग्रवाल धर्मशाला का प्रधान चुन लिया गया। बाकी कार्यकारिणी का गठन प्रधान अन्य सदस्यों से विचार के बाद करेंगे। अग्रवाल धर्मशाला में कुल 317 सदस्य हैं। कुछ माह पहले प्रधान पद को लेकर उपजे विवाद के बाद अग्रवाल धर्मशाला के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। बता दें कि अग्रवाल धर्मशाला के 8 बार प्रधान रहे कस्तुरी लाल गर्ग का पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। बैठक में अग्रवाल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।