मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बॉडी बिल्डिंग में कुलदीप राजपूत को दूसरा स्थान

08:47 AM Jun 11, 2025 IST
बल्लभगढ़ में कुलदीप राजपूत द्वारा बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें बधाई देते सूरजपाल। -निस

बल्लभगढ़, 10 जून (निस)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव फज्जुपुर खादर निवासी कुलदीप राजपूत ने आयरन वारियर क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप 2025 में दूसरा स्थान हासिल कर अपने गांव, जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। महज 19 साल की उम्र में कुलदीप ने यह उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत परिषद के उपाध्यक्ष और फरीदाबाद सरपंच संगठन के प्रधान सूरजपाल उर्फ भूरा ने कुलदीप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कुलदीप की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और खेलों में उनकी रुचि बढ़ेगी। मैं कुलदीप और उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दिल्ली के चिराग सामुदायिक भवन में आयोजित की गई थी। आयरन वारियर क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में देशभर से प्रतिभाशाली शरीर सौष्ठव खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement