मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम मनोहर लाल से मिले कुलदीप बिश्नोई

08:08 AM Dec 11, 2023 IST
नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपने बेटों की शादी का निमंत्रण देते वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई। -ट्रिन्यू

चंडीगढ़/हिसार, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू/हप्र)
भाजपा नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नयी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनाेहर लाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने बेटों - भव्य बिश्नोई व चैतन्य बिश्नोई के विवाह समारोह का निमंत्रण मुख्यमंत्री को दिया। मुलाकात के दौरान हरियाणा के राजनीतिक हालात के साथ राजस्थान में आए चुनावी नतीजों पर चर्चा हुई। भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था। बिश्नोई बाहुल्य सीटों पर उन्होंने मेहनत की और यहां भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा। कुलदीप बिश्नोई आगामी लोकसभा चुनावों में हिसार संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे पहले भी यहां से सांसद रहे हैं। आदमपुर हलके से उनके बेटे भव्य बिश्नोई भाजपा विधायक हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने इस दौरान आदमपुर हलके के अंतर्गत आने वाले बीड़ हिसार के पांच गांवों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने सहित आदमपुर से जुड़े अन्य विकास कार्यों बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन व 100 प्रतिशत सब्सिडी पर वाटर टैंक के मुद्दे को उनके समक्ष रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज ड्रेन बारिश के मौसम में अनेक बार अति प्रवाहित हो जाती है और किनारे टूटने से गांव टोकस, पातन, आर्यनगर आदि निकटवर्ती क्षेत्रों में भारी जान-माल का नुकसान हो जाता है।
इससे नलवा और आदमपुर हलके के कुछ गांवों में सेम के हालात हो गए हैं। इस ड्रेन की ब्रांच से निकालकर किसानों को 100 प्रतिशत सब्सिडी पर वाटर टैंक देकर पानी उपलब्ध करवाया जा सकता है।

Advertisement

Advertisement