मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुलदीप बिश्नोई ने जताया नलवा की जनता का आभार

05:13 AM Dec 07, 2024 IST
हिसार में शुक्रवार को धन्यवादी दौरे के दौरान कुलदीप बिश्नोई व अन्य। -हप्र

 

Advertisement

हिसार, 6 दिसंबर (हप्र)

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने नलवा के विधायक रणधीर पनिहार के साथ हलके में धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि नलवा हलके के लोगों से चौ. भजनलाल परिवार का पुराना रिश्ता है। विधानसभा चुनावों में हलके से चौ. भजनलाल परिवार के सदस्य रणधीर पनिहार को जितवाकर यहां के लोगों ने यह पारिवारिक रिश्ता निभाया है जिसके लिए वे नलवा की जनता के आभारी हैं। कुलदीप ने कहा 'रणधीर पनिहार नेकदिल, मेहनती और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, उन्हें चुनकर जनता ने समझदारी भरा फैसला लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी हमारा यह पारिवारिक रिश्ता यूं ही बना रहेगा। हरियाणा में और केंद्र में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में आपके खूब काम होंगे। आदमपुर में दो साल के दौरान 800 करोड़ रुपये विकास कार्यों में लगाए थे। उससे भी दोगुना रफ्तार से नलवा हलके में विकास कार्य होंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश में बहुत ही अच्छे ढंग से शासन चला रहे हैं और पूरे प्रदेश में भेदभाव के बिना विकास कार्य करवा रहे हैं उनके नेतृत्व में प्रदेश नयी उंचाइयों को छुएगा इसकी पूरी आशा है।'
इस मौके पर रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा हलके की जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाने में वे किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। पूर्व विधायक रणबीर गंगवा ने हलके में काफी विकास कार्य करवाए हैं। इसके बावजूद हलके में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा और नलवा हलके को तरक्की के रास्ते पर दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान रणधीर पनिहार ने हलके में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।

Advertisement

Advertisement