मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कुलदीप, भव्य व रेणुका ने आदमपुर का दौरा कर मांगा जनता का साथ

10:44 AM Sep 01, 2024 IST
आदमपुर में शनिवार को ग्रामीणों से मिलतीं भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रेणुका बिश्नाई। -हप्र

हिसार, 31 अगस्त (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने शनिवार को आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवार सहित तूफानी दौरा किया। कुलदीप बिश्नोई, विधायक भव्य बिश्नोई व पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई ने हलके के अलग-अलग गांवों में जाकर जन संवाद किया और आने वाले चुनाव के लिए समर्थन मांगा।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर और भजनलाल परिवार का सदैव अटूट रिश्ता रहा है। 56 वर्ष से हम एक दूसरे सुख-दुख के साथी रहे हैं और दोनों ने समय-समय पर साथ निभाकर अपनेपन का परिचय दिया है। जब भी चुनाव आते हैं कुछ विपक्षी यहां की जनता को गुमराह करके हमारे भाईचारे में दरार डालने का प्रयास करते हैं, लेकिन आदमपुर की जनता ऐसे लोगों की चाल को भली भांति समझते हुए उन्हें करारा जवाब देती है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भी यही होने वाला है, क्योंकि आदमपुर में भजनलाल परिवार का चुनाव यहां की जनता लड़ती है और जनता नहीं चाहती की कोई विपक्षी 56 वर्ष के आपसी अटूट रिश्ते में दरार डाले। विधायक भव्य बिश्नोई ने मंडी आदमपुर, शिव कालोनी, गांव मोहब्तपुर, चौधरीवाली, सुंडावास, बगला व सदलपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की तथा सभी चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 1.5 वर्ष में उन्होंने आदमपुर में विकास की गति को तेज करने के लिए प्रयास किए। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र ध्येय आदमपुर का चहुंमुखी विकास है और आदमपुर परिवार के आशीर्वाद से विकास की यह गति ऐसे ही चलती रहेगी। पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई ने चबरवाल, जवाहर नगर, मंडी आदमपुर, काजला, मल्लापुर सहित कई गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव बारे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमेशा की तरह यह चुनाव आपका अपना चुनाव है और भव्य ने पिछले 1.5 वर्ष में उम्मीद से बढ़कर काम किया है। उसकी मेहनत, ईमानदारी और लग्र को आदमपुर की जनता फिर से आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर का हर नागरिक अपने को चौ. भजनलाल परिवार मानता है, जिसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती है।

Advertisement

Advertisement