मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुवि के शिक्षक डॉ. अनिल कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड

08:06 AM Jun 29, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 28 जून (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिल को श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय के सहयोग से गल्फ मेडिकल यूनिवर्सिटी, अजमान, यूएई के थुम्बे कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड एआई इन हेल्थकेयर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड मिला है। संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल ने भी डॉ. अनिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ पेपर अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी। डॉ. अनिल ने कहा कि कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों के शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में बढावा दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर संजय सुधीर, यूएई में भारतीय राजदूत, प्रो. सिमरित, प्रिंसिपल, एसआरसीसी, दिल्ली विश्वविद्यालय, और डॉ. थुम्बे, चेयरमैन, थुम्बे ग्रुप, यूएई मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement