मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केयू को दो स्वर्ण, एक कांस्य पदक के साथ वेट लिफ्टिंग (महिला) में दूसरा स्थान

08:06 AM Feb 02, 2024 IST
चंडीगढ़ में विजेता टीम को ट्राफी दिये जाने का चित्र। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 1 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग (महिला) टीम ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग (महिला) चैंपियनशिप 2023-24 में दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ियों एवं कोच को बधाई देते हुए कहा कि केयू महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के क्षेत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुवि को गौरवान्वित किया है। इस अवसर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने केयू वेट लिफ्टिंग टीम को अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी महिला वेट लिफ्टिंग खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता की शुभकामना दी। केयू कार्यवाहक खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग (महिला) चैंपियनशिप 2023-24 में केयू ने दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि तमन्ना ने (87 किग्रा) भारवर्ग में स्वर्ण, मुस्कान सिंह (87 किलोग्राम) स्वर्ण पदक, रीता (76 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि सभी 10 भारोत्तोलन खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है, जिसका आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला में होगा।

Advertisement

Advertisement