मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराणा प्रताप जयंती पर की जाए क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की स्थापना : पदम चौहान

08:36 AM May 22, 2025 IST
विश्व क्षत्रिय परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर पदम सिंह चौहान।-हप्र

भिवानी, 21 मई (हप्र)
विश्व क्षत्रिय परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर पदम सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय कल्याण बोर्ड स्थापना की मांग की है। विश्व क्षत्रिय परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर पदम सिंह चौहान ने बताया कि राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन 29 मई को करनाल के सालवान गांव में किया जा रहा है।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी का रहना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि विश्व क्षत्रिय परिषद सरकार से मांग करती है कि राजपूत समाज की चिरपरिचित मांग क्षत्रिय कल्याण बोर्ड स्थापना की मांग को पूरा किया जाए।
विभिन्न बोर्ड, निगमों, सरकारी संस्थानों में चेयरमैन पद पर राजपूत समाज को अधिमान दिया जाए। राजनीतिक तौर पर पूरा प्रतिनिधत्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि परिसीमन के दौरान राजपूत समाज की मागों को स्वीकार किया जाए। भविष्य में राज्य सभा के लिए राजपूत समाज के उम्मीदवार को राज्य सभा भेजा जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदम सिंह चौहान के साथ जिला अध्यक्ष अधिवक्ता नरेंद्र सिंह तोमर, सूबेदार सुरेंद्र परमार रहे।

Advertisement

Advertisement