पर्ल इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया
कुरुक्षेत्र (हप्र)
पर्ल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, सलपानी शाखा की प्रिंसिपल सरिता मेहता ने कहा कि समाज में जन्माष्टमी को उत्साह, सहयोग, और सामर्थ्य की भावना को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल प्रिंसीपल को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में एकता की भावना पैदा होती है और उनका बौद्धिक विकास होता है। स्कूल की प्रिंसिपल दीपशिखा बेनीवाल ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया व मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल के सभी बच्चे भगवान कृष्ण व राधा की पोशाक पहनकर सजधज स्कूल में आए तथा विभिन्न आयु वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में भागीदारी की। दीपशिखा बेनीवाल ने बताया कि नन्हें मुन्हें बच्चों ने कृष्ण राधा रानी, फैंसी ड्रैस, कलरिंग, रैम्प वॉक विद फैमिली, सोलो डांस, रासलीला, बाल गोपाल, आर्ट कंटेस्ट, कहानी, श्लोक पाठ आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसको सभी ने सराहा। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाएं सुमिति, ममता भटनागर, नीरू शर्मा, निशा कौशिक, प्रिया, सीमा, कंवलजीत, रंजीता, अंशू मेहता, परवीन कौर, नेहा, मीनाक्षी सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।