For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Girl Student Suicide Case : मंत्री कृष्ण बेदी ने विभागीय जांच के दिये आदेश

02:43 AM Jan 04, 2025 IST
girl student suicide case   मंत्री कृष्ण बेदी ने विभागीय जांच के दिये आदेश
मृतका के परिजनों से मुलाकात करते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी। -हप्र
Advertisement

भिवानी/लोहारू, 3 जनवरी (हप्र/निस) : सिंघानी के निजी कॉलेज की छात्रा के आत्महत्या (Girl Student Suicide Case) मामले को लेकर आज सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी, महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया तथा एससी जाति आयोग के चेयरमैन ने फरटिया भीमा गांव में जाकर परिजनों से मुलाकात की। बेटी दीक्षा के निधन पर सभी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि परिजन डरें नहीं और किसी के भी दबाव में न आएं। उन्हें जल्द न्याय मिलेगा।

Advertisement

Girl Student Suicide Case: गांव भीमा पहुंचे मंत्री और नेता

शुक्रवार को फरटिया भीमा गांव में सुबह से ही गाड़ियों के सायरन बज रहे थे। सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी ज्यों ही फरटिया गांव में पहुंचे तो माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। गांव में काफी लोगों ने मंत्री के काफिले का विरोध किया। भारी सुरक्षा बल के बीच मंत्री परिजनों तक पहुंचे। परिजनों ने विस्तार से पूरी घटना मंत्री को बताई। इसके बाद मौके पर ही मंत्री कृष्ण बेदी ने लोहारू थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करके विभागीय जांच के आदेश एसपी को दिए।

मृतका को न्याय दिलाने में महिला आयोग नहीं छोड़ेगा कोई कसर : रेणु भाटिया

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने शुक्रवार को सिंघानी के शारदा कॉलेज में जाकर स्टाफ के सदस्यों से छात्रा आत्महत्या मामले में पूछताछ की। इसके बाद वह मृतका के घर पहुंची। उन्होंने बिलखते परिजनों को सांत्वना देते हुए हिम्मत बंधाई। इससे पूर्व उन्होंने विश्रामगृह में कॉलेज के प्रबंधन सदस्य एवं विधायक राजबीर फरटिया से भी बात की।

Advertisement

एससी एक्ट के तहत मिलेगी आर्थिक सहायता : डॉ. रविंद्र

हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा. रविंद्र बलियाला व वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर ने सिंघानी के शारदा महिला महाविद्यालय में प्राचार्या व स्टाफ से पूछताछ की। इसके बाद वे गांव फरटिया भीमा के पीडि़त परिवार से मिले। उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के तहत पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। एक्ट के तहत एक लाख रुपए की राशि आज ही पीडि़त परिवार के बैंक खाते में डालने के निर्देश दिए। चालान पेश होने पर दो लाख रुपए तथा निर्णय होने पर एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

Girl Student Suicide Case: दस्तावेजों की जांच शुरू: आयोग

वाइस चेयरमैन विजेन्द्र बड़गुज्जर ने बताया कि आयोग ने मामले से संबंधित दस्तावेजों की जांच आरंभ कर दी है। प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय अवधि में जरूरी दस्तावेज लेकर व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित हो। इस मौके पर आयोग के सदस्य रतनलाल बामनिया, मीना नरवाल और पाराराम उर्फ रवि तारनवाली भी मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement