कृष्ण अत्री बने युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
फरीदाबाद (हप्र):
हाल ही में हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न हुए थे जिसका आज परिणाम घोषित किया गया है जिसमें एनएसयूआई में अनेक पदों पर रहे छात्र नेता कृष्ण अत्री ने 2548 मत लेकर प्रदेश महासचिव पद पर जीत हासिल की है। प्रदेश महासचिव पद पर प्रदेशभर से 36 युवाओं ने चुनाव लडऩे के लिए नामांकन किया था जिसमें से 6 युवाओं के नामांकन कमियों के चलते हुए रद्द कर दिये गये थे और बचे हुए 30 युवाओं ने चुनाव लड़ा था। कृष्ण अत्री ने अपनी जीत पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान,हरियाणा से लगातार पांचवी बार सांसद व अपने राजनीतिक गुरु दीपेंद्र सिंह हुड्डा व जिला फरीदाबाद, पलवल के तमाम कांग्रेसी नेताओं का धन्यवाद व्यक्त किया।