मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Krishan Lal Middha : इस CM की मुस्कान पर फिदा हुए हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष, कहा- जीत रहे लोगों का दिल

08:24 PM Jan 25, 2025 IST

जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 25 जनवरी
हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा सीएम नायब सैनी की मुस्कान पर फिदा हैं। शनिवार को दूसरे लोग और मंत्री, विधायक सीएम सैनी को उनके जन्मदिन पर लंबी उम्र की बधाई दे रहे थे। वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष ने जींद के बड़ोदी गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि सीएम नायब सैनी के चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे। उनकी मुस्कान के वह कायल हैं।

Advertisement

जींद शहर की 2 लाख से ज्यादा की आबादी को भूमिगत खारे पेयजल से निजात दिलवा भाखड़ा नहर के मीठे पानी से बुझाने की 380 करोड़ की नहरी पानी पर आधारित पेयजल परियोजना का शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष और जींद के बीजेपी विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर के लिए भाखड़ा नहर का पानी बड़ोदी गांव तक लाया जाएगा। बड़ोडी गांव में नहरी पानी पर आधारित पेयजल परियोजना का जलघर बनेगा।

लगभग 300 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन परियोजना के लिए बिछाई जाएगी। निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए डॉ मिड्ढा ने कहा कि जींद शहर के लोगों को पीने का नहरी पानी मुहैया करवाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। जींद में मेडिकल कॉलेज उनके पिता पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ हरिचंद मिड्ढा का सपना था, जो अब पूरा हो रहा है। इसके लिए वह पूर्व सीएम मनोहर लाल और वर्तमान सीएम नायब सैनी के आभारी हैं।

Advertisement

बड़ोली का इस्तीफा मांगने वाले अपने गिरेबान में झांकें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली पर हिमाचल प्रदेश में रेप के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद उनका इस्तीफा मांग रहे विपक्षी नेताओं को डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खुद बड़ोली का परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुका है। सीबीआई जांच में सब साफ हो जाएगा।

सीएम सैनी की मुस्कुराहट के कायल डॉ मिड्ढा
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा ने सीएम नायब सैनी को उनके जन्मदिन पर लंबी उम्र की बधाई देते हुए कहा कि सीएम की लंबी उम्र के साथ उनके चेहरे की मुस्कुराहट भी बनी रहे, जिसका पूरा हरियाणा कायल है। सीएम नायब सैनी अपनी मुस्कुराहट से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उनके चेहरे पर यह मुस्कुराहट इसी तरह बनी रहे।

Advertisement
Tags :
CM Naib SainiDainik Tribune newsDr. Krishan Lal MiddhaHaryana Legislative Assembly Deputyharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज