मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आठ दिन से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे कोटला के ग्रामीण

06:56 AM Jun 21, 2024 IST
कोटला के ग्रामीण बृहस्पतिवार को बद्दी में जल शक्ति विभाग के अधिकारी से मिलने के बाद कार्यालय से बाहर आते हुए। -निस

बीबीएन, 20 जून (निस)
ग्राम पंचायत बरोटीवाला के तहत गांव कोटला के सैकड़ों लोग पिछले आठ दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। विभाग की लाख कोशिश के बावजूद उन्हें पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। बीर चंद, तरसेम लाल, मक्खन, काकू, गुरनाम, लछमन, प्रेम, सोनिया, देवी, प्रेमी, ममता, प्रियंका, राजकुमारी, गुरमीत कौर, सुमन लता, चरणो देवी, सीमा, कृष्णा, परमजीत, सरूपी, सोनिया, तृप्ता आदि ग्रामीण वार्ड सदस्य वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जल शक्ति विभाग बद्दी के एक्सियन से मिले और समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब आठ दिन से वे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। विभाग के अधिकारियों को दो बार मिल चुके हैं लेकिन विभाग लाख कोशिश करने के बावजूद ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं करवा सका। ग्रामीण सिर पर घड़े उठाकर दूर से निजी ट्यूबवेल से पानी ला रहे हैं या फिर पानी के टैंकर खरीद कर गुजारा कर रहे हैं। वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पानी की लाइन पुरानी हो चुकी है जो तीन या चार घरों तक पानी पहुंचा पाती है। अब गांव में उद्योग लगने से आबादी भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने कहा कि वहां पर जल्द बड़ी पाइप लाइन बिछाई जाए ताकि समस्या का हल हो सके।

Advertisement

Advertisement