For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोसली बार एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया

07:31 AM Nov 04, 2023 IST
कोसली बार एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया
शुक्रवार को कोसली बार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एक रक्तदाता को प्रोत्साहित करती एसडीजेएम नेहा गुप्ता। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 नवंबर (हप्र)
कोसली बार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ एसडीजेएम नेहा गुप्ता ने रिबन काटकर किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए जीवन में रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसमें 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बार एसोसिएशन के प्रधान अरुण यादव ने कहा कि समाज में एक भ्रांति फैली हुई है कि खून देने से शरीर में कमजोरी आती है। ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि खून देने के बाद से ही शरीर में दोबारा खून बनना शुरू हो जाता है। जिससे शरीर में नई उर्जा का संचार होता है। इस मौके पर अधिवक्ता सतेंद्र कलसन, इंदरजीत, राकेश लांबा, नवीन यादव, सावंत चौहान, कै. सुभाष यादव, रोहित यादव, अनिल यादव आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement