मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘शहीद राजाराम तुलाराम के नाम पर हो कोरियावास मेडिकल काॅलेज’

10:10 AM Jul 10, 2025 IST
नारनौल में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि। -हप्र

नारनौल, 9 जुलाई (हप्र)
गांव कोरियावास के सरपंच प्रतिनिधि नौनिहाल सिंह यादव, विकास यादव आदि ने कहा कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राजा राव तुलाराम के नाम से रखा जाए। इसके लिए समूचे दक्षिणी हरियाणा से समर्थन जुटा रहे हैं और उन्हें पंचायतों एवं गणमान्य लोगों से भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। वे बुधवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। नौनिहाल सिंह यादव ने बताया कि नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की 75 पंचायतों के प्रस्ताव उनको मिल चुके हैं तथा पिछले दिनों 50 पंचायतों के प्रस्ताव वे जिला प्रशासन को सौंप चुके हैं। अब आने वाले दिनों में पुन: जिला प्रशासन से ग्रामीणों को साथ लेकर मिला जाएगा और जुटाए गए प्रस्ताव सीएम के नाम उन्हें सौंपे जाएंगे, ताकि मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने में सरकार को कोई परेशानी नहीं आए। उन्होंने बताया कि केवल नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, नारनौल की 51 तथा झज्जर जिले की 22 पंचायतों के प्रस्ताव उन्हें अब तक मिल चुके हैं तथा दादरी एवं भिवानी के साथ-साथ अन्य कम से कम दस जिलों से पंचायतें प्रस्ताव देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 4 मई 2023 को कोरियावास पंचायत ने मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राजा राव तुलाराम के नाम से रखने का प्रस्ताव ग्रामीणों की मौजूदगी में भारी बहुमत से पारित किया था। इसके बाद 17 मई को यह प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को दिया गया तथा उन्होंने 25 मई को इस प्रस्ताव की सिफारिश प्रदेश के मुख्यमंत्री से की। 26 मई 2023 को तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर जब दौंगड़ा अहीर आए, तब उन्होंने यह प्रस्ताव दिया था, लेकिन बाद में करीब 9 महीने बाद 12 फरवरी 2024 को कॉलेज का नाम बदल दिया गया। इससे ग्रामीणों को ठेस पहुंची, क्योंकि पंचायत ने कॉलेज के लिए लगभग 80 एकड़ जमीन सरकार को मुफ्त में दी थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इस बात की जानकारी तब लगी, जब कॉलेज पर रातोंरात दूसरे नाम का बोर्ड लगा दिया गया। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया।

Advertisement

अड़चन डाल रहे जयचंदों को चुनाव में सिखायेंगे सबक

समाजसेवी विकास यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद राजा राव तुलाराम के नाम से रखने में मामले में कुछ जयचंद अड़चन पैदा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आने वाले चुनावों में सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी 36 बिरादरी का हमें समर्थन मिल रहा है और सभी लोग मिलकर इस आवाज को बुलंद करेंगे।

Advertisement
Advertisement