कोरिया ओपन और मकाऊ ओपन रद्द
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (एजेंसी)
बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरिया ओपन और मकाऊ ओपन को बुधवार को रद्द कर दिया। बैडमिंटन की वैश्विक संचालन संस्था बीडब्ल्यूएफ ने चीन में होने वाली विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप को भी स्थगित कर दिया है।
सुपर 500 प्रतियोगिता कोरिया ओपन (31 अगस्त से 5 सितंबर) के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर बहाल होना था जिसे मार्च में आल इंगलैंड चैंपियनशिप के बाद निलंबित कर दिया गया था। दूसरी तरफ मकाऊ ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट का आयोजन 2 से 7 नवंबर तक होना था।
बीडब्ल्यूएफ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘कोरिया मास्टर्स 2021 जिसे पहले स्थगित टूर्नामेंटों की सूची में डाला गया था, उसे अब रद्द कर दिया गया है। मौजूदा कोविड-19 पाबंदियों और जटिलताओं के कारण स्थानीय आयोजकों के सामने टूर्नामेंट रद्द करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।’