मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kolkata Doctor Case: माता-पिता का आरोप- एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पैसे देने की पेशकश की थी

10:37 AM Sep 05, 2024 IST
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में श्याम बाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग पर लोग इकट्ठा हुए। पीटीआई फोटो

कोलकाता, पांच सितंबर (भाषा)

Advertisement

Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में पिछले महीने हुए कथित रेप व मर्डर केस की पीड़िता के माता-पिता ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब बेटी का शव को उन्हें सौंपा गया तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें धन की पेशकश की, उन्होंने इससे इन्कार कर दिया।

पीड़िता के परिजन अस्पताल में अन्य चिकित्सकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और कोलकाता पुलिस पर शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कराकर मामला दबाने का आरोप लगाया। सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रदर्शन में शामिल हुए पीड़िता प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया कि घटना सामने आने के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें पैसे देने की कोशिश की थी।

Advertisement

अस्पताल में नौ अगस्त को उनकी बेटी का शव मिला था। पीड़िता चिकित्सक के पिता ने कहा, 'पुलिस शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। हमें शव को देखने की इजाजत नहीं दी गई और जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तब तक हमें थाने में इंतजार करना पड़ा। बाद में जब शव को हमें सौंपा गया, तब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें धन की पेशकश की लेकिन हमने इसे लेने से तुरंत इनकार कर दिया।'

परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता ने कहा कि वे उनकी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों के समर्थन में बुधवार रात को प्रदर्शन में शामिल हुए। घटना के सामने आने के बाद पूरे राज्य में प्रदर्शन हुए और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। कोलकाता पुलिस ने प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या मामले में शामिल होने के आरोप में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने का आदेश दिया था। बाद में अदालत ने अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने का आदेश दिया। सीबीआई ने अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को सोमवार को गिरफ्तार किया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKolkata doctor caseKolkata newsRG Kar Hospitalआरजी कर अस्पतालकोलकाता डाक्टर मामलाकोलकाता समाचारहिंदी समाचार