मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टी20 विश्व कप में पारी का आगाज करें कोहली : गांगुली

07:34 AM May 11, 2024 IST
-प्रेट्र

बेंगलुरु, 10 मई (एजेंसी)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा आईपीएल में विराट कोहली की शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम प्रबंधन को उनसे पारी का आगाज करवाना चाहिए। इस आईपीएल में 12 मैच में 153.51 के शानदार स्ट्राइक रेट से 70.44 के औसत से 634 रन बनाकर कोहली ‘ओरेंज कैप’ पहने हैं। यह स्ट्राइक रेट उनके करियर के 134.31 के स्ट्राइक रेट से काफी अधिक है। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है। बीती रात कोहली ने जो पारी खेली, जिसमें उसने तेजी से 90 रन बनाए, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए। उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं, इसलिये उसे पारी का आगाज करना चाहिए। ‘उन्होंने कहा कि भारत ने टी20 विश्व कप के लिए संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें 17 साल के अंतराल बाद ट्राफी जीतने की काबिलियत है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में शुरुआती टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। गांगुली ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी टीम है। मुझे लगता है कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। बल्लेबाजी में गहराई के अलावा गेंदबाजी भी बेहतरीन दिखती है।’ उन्होंने कहा, ‘बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। हमारे पास कुलदीप, अक्षर और सिराज का अनुभव है। इस बार टीम संयोजन
आदर्श है।’

Advertisement

Advertisement