For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

KNS Memorial Hospital : CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- पाकिस्तान एक विकृति है... मरना उसकी नियति है

08:11 PM May 20, 2025 IST
kns memorial hospital   cm योगी आदित्यनाथ ने कहा  पाकिस्तान एक विकृति है    मरना उसकी नियति है
Advertisement

लखनऊ, 20 मई (भाषा)
KNS Memorial Hospital : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि पाकिस्तान एक विकृति है और मरना उसकी 'नियति' है। चाहे वह भारत के हाथों मारा जाए या फिर अपने ही द्वारा पाले-पोसे गये आतंकवादियों के कृत्यों से मारा जाए।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का जिक्र किया। योगी ने कहा एक विचारक ने ठीक ही कहा है कि बीज का वृक्ष बन जाना एक संस्कृति है और बीज का सड़ गल करके समाप्त हो जाना विकृति है। भारत उस संस्कृति का प्रतीक है जो सदैव मानवता के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में एक आशा की किरण होगा और यह विकृति पाकिस्तान है जिसकी नियति मरना है, जिसकी नियति सड़ना है.... चाहे वह भारत के हाथों मरे, चाहे अपने ही द्वारा पल्लवित पोषित आतंकवादियों के कृत्यों से मरे। यह तय है। नियति ने जो लिखा होगा, वह अवश्य होगा।

ऑपरेशन सिंदूर' भारत के स्वाभिमान का, भारत की मातृ शक्ति के सिंदूर की गरिमा का और भावी पीढ़ी की सुरक्षा की गारंटी का प्रतीक रहा है। भले ही पाकिस्तान और उसके समर्थक क्या कर रहे थे। भारत ने अपनी आन, बान, शान की रक्षा करने के लिए वह किया जो प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी जी ने देशवासियों को आश्वस्त किया था।

Advertisement

केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल की 25 वर्ष की यात्रा साल 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा इस अस्पताल की आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू हुई थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement